IPL 2025 SRH vs LSG: गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के अपने मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने सबसे मजबूत माने जाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटा दी है. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स की टीम को 190 के स्कोर पर रोक दिया. उसके बाद लखनऊ ने निकोलस पूरन के 26 गेंद पर 70 रन और मिशेल मार्श के 31 गेंद पर 52 रन की पारी के दम पर यह मुकाबला 16.1 ओवर में जीत हासिल कर ली. लखनऊ की दो मैचों में यह पहली जीत है, जबकि हैदराबाद की दो मैचों में पहली हार है.
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स को पावर प्ले में ही दो बड़े झटके शार्दुल ठाकुर ने दिए. मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले इस ऑलराउंडर ने 4 विकेट चटकाए, जिनमें अभिषेक शर्मा और पिछले मैच में शतक जड़ने वाले ईशान किशन का महत्वपूर्ण विकेट शामिल था. इसके अलावा उन्होंने अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी के विकेट चटकाए. हैदराबाद को कोई भी खिलाड़ी 50 के स्कोर को नहीं छू पाया.
Hyderabad conquered ✅
Win secured ✅#LSG get their first 𝐖 of #TATAIPL 2025 with a comfortable victory over #SRH 💙Scorecard ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#SRHvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/7lI4DESvQx
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शुरुआत से ही अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए और पावर प्ले में एडन मारक्रम का महत्वपूर्ण विकेट गंवाने के बावजूद 6 ओवर में 77 रन बना डाले. निकोलस पूरन ने एक छोर से बेरहमी से गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी, जबकि सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श समय-समय पर बाउंड्री लगाते रहे. पूरन ने अपनी 70 रनों की पारी में 6 छक्के और 6 चौके लगाए.
इन दोनों ने अपना काम पूरा कर दिया. दूसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 116 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद आए बल्लेबाजों ने आसानी से टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. मिशेल मार्श ने 31 गेंद पर 2 छक्के और 7 चौके लगाए. युवा खिलाड़ी अब्दुल समद ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने 8 गेंद पर दो-दो चौके और छक्के की मदद से 22 रन जोड़े. लखनऊ ने 16.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया.
यह भी पढ़ें…
IPL 2025: किसके नाम है इस सीजन में सबसे बड़ा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट
‘रोहित शर्मा को रोज 20 KM दौड़ाता’, टीम इंडिया का कोच बनने के बाद योगराज सिंह करते ये पहला काम
The post निकोलस पूरन के विस्फोट से उड़ा सनराइजर्स हैदराबाद, मिमियाते दिखी सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम appeared first on Naya Vichar.