बगहा. प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की एक बैठक सोमवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष रंजन यादव व संचालन प्रखंड बगहा दो प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार ने किया. बैठक में उर्वरक की अनुपलब्धता पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग कृषि पदाधिकारी से की. समिति सदस्यों का कहना है कि बिस्कोमान भवन सहित बगहा के बाजारों से यूरिया एवं डीएपी जैसे उर्वरक पूरी तरह से गायब हो गए. ऐसे में कुछ खाद दुकानदारों द्वारा मनमाने ढंग से उर्वरकों की बिक्री की जा रही है. इस पर सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने की मांग की. वहीं दूसरी ओर प्रखंड कृषि पदाधिकारी में समिति के सदस्यों को बताया कि शीघ्र ही उर्वरक का आवंटन जिला को प्राप्त होना है. आवंटन प्राप्त होने के साथ ही खाद दुकानदारों को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद नेट रेट पर उर्वरक की बिक्री होगी. बीएओ में सभी खाद दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में नेट रेट पर उर्वरक की बिक्री होनी चाहिए. अगर किसी दुकानदार द्वारा नेट रेट से अधिक एवं अन्य रासायनिक पदार्थ किसानों पर जबरन थोपा जाता है और इसकी शिकायत उन्हें मिलती है तो संबंधित खाद दुकानदारों को चिन्हित कर उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ उनके अनुज्ञप्ति को रद्द करने की अनुशंसा की जाएगी. मौके पर प्रखंड के कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार व खाद दुकानदारों सहित उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक की अनुपलब्धता पर सदस्यों ने व्यक्त की नाराजगी appeared first on Naya Vichar.