पहले हुई शिशुं की मौत चार दिनों बाद मां की भी मौत हो गई, आशा के द्वारा कराई गई थी भर्ती ।
नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले में एक संचालित निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर की लापरवाही ने एक स्त्री की जान ले ली । मौत के बाद निजी क्लीनिक के संचालक व डॉक्टर फरार है ।पूरा मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर के मुख्य द्वार के ठीक सामने संचालित निजी नर्सिंग होम की है । मृतक के मां का बताना है कि चार दिन पूर्व 8 फरवरी की देर शाम प्रशासनी अस्पताल से प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां ऑपरेशन करने की बात डॉक्टर ने कहा उसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया जिसके तुरंत बाद ही शिशु की मौत हो गई ।वही आज सुबह में स्त्री की भी मौत हो गई । उसके बाद मृतक के परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया ।हंगामा होता देख मौके से निजी नर्सिंग होम संचालक व डॉक्टर फरार हो गया ।मृतक की मां का बताना है कि सबसे पहले उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुनीता देवी आशा के द्वारा उसे भर्ती करा दिया ।लेकिन वहीं से सुनीता देवी ने उसे सामने संचालित हो रहे निजी नर्सिंग होम में भर्ती करने की बात कही और वहां ले जाकर भर्ती करा दिया ।मृतका की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बिरसिंहपुर गांव निवासी अमित कुमार की 24 वर्षीय पत्नी रेणु कुमारी के रूप में की गई है वह अपने मायके उजियारपुर थाना के हसौली गांव अपने मायके प्रसव करने के लिए आई हुई थी ।वही इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मेरे पास कोई आवेदन नहीं आया है आवेदन मिलने पर कार्यवाही की जाएगी ।लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने निजी नर्सिंग होम में हंगामा हुआ और पुलिस आवेदन का इंतजार कर रही है ।