नया विचार न्यूज़ पटना – पटना साहिब से सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री रविशंकर प्रसाद ने आज श्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय मन्त्री सड़क, परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलकर पटना में एन.एच.ए.आई. के चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। श्री रविशंकर प्रसाद जी ने अनिसाबाद-दीदारगंज फ्लाईओवर के अपने आग्रह को अधिक तेजी से करने के लिए पुनः स्मरण कराया जिससे की पटनावासियों को जल्द से जल्द ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके साथ ही विधालय के छात्र-छात्राओं का भी समय जाम में बर्बाद होने से बचे।
श्री प्रसाद ने पटना-डोभी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 के पुनपुन से दीदारगंज चेक पोस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को राष्ट्रीय राजमार्ग के अन्तर्गत लेकर पुनपुन सुरक्षा बाँध को चैड़ीकरण कर निर्माण कराने के लिए आग्रह किया। श्री प्रसाद ने अनुरोध किया कि इस सड़क को गति शक्ति कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत किया जाए, जिस पर श्री गडकरी जी ने गंभीरतापूर्वक अपनी सहमति जताई। इस सड़क के बन जाने से बड़े और भारी वाहन पटना शहर के बाहर से हीं पटना के पश्चिम सहित गया, जहानाबाद से भागलपुर, पश्चिम बंगाल के लिए निकल जाएगे। श्री प्रसाद ने ये भी अवगत कराया कि इस कार्य के लिए अनावश्यक भू-अर्जन की भी जरूरत नहीं होगी।
श्री प्रसाद ने पटना सदर के नकटा दियारा के लोगो की माँग को भी रखते हुए कहा की जे.पी. सेतु के समानांतर राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 139 गंगा नदी पर दीघा-सोनपुर के बीच 6 लेन पथ(पुल) के चल रहे निर्माण कार्य पर पीलर संख्या 26 से एक अप्रोच/रैम्प रोड दियारा क्षेत्र में उतार दिया जाए जिससे वहाँ के निवासियों को जिला मुख्यालय से जुड़ने मेें आसानी हो जाएगी। श्री प्रसाद ने बताया कि वर्षा के कारण गंगा नदी का पानी बढ़ जाने के कारण दियारा के लोग लगभग चार माह के लिए जिला मुख्यालय से कट जाते है।
अन्त में श्री प्रसाद ने हिंदुस्तानमाला परियोजना फेज-2 अंतर्गत अधिग्रहित फतुहा के किसानो के जमीन के मुआवजा के संबंध में भी अपने विषय को रखा जिस पर श्री नितिन गडकरी जी ने कहा की ये विषय आर्बिटेशन के द्वारा हल होगा। उन्होंने कहा कि जैसे ही आर्बिटेशन का निर्णय आएगा वो त्वरित कार्यवाही करते हुए किसानों की समस्या का हल करेगे।