उदाकिशुनगंज. बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह नवंबर को होने मतदान को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन गुरुवार को बिहारीगंज विधानसभा के निवर्तमान जदयू विधायक निरंजन कुमार मेहता सहित पांच लोगों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. गुरुवार को बिहारीगंज विधानसभा के लिए तीन व आलमनगर विधानसभा के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बिहारीगंज विधानसभा के लिए निरंजन कुमार मेहता ने जदयू से, प्रमोद कुमार झा और पंकज कुमार जायसवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है. वहीं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए जनसुराज से सुबोध कुमार सुमन और निर्दलीय रूबी कुमारी ने नामांनक का पर्चा दाखिल किया. इससे पूर्व में दोनों विधानसभा से दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. अभ्यर्थियों ने बिहारीगंज विधानसभा के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पंकज घोष और आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लिए भूमि सुधार उपसमाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सौरभ कुमार हिंदुस्तानी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस तरह अबतक दोनों विधानसभा से सात लोगों ने नामांकन दाखिल किया. शुक्रवार को नामांकन करने की आखरी तिथि है. अंतिम दिन नामांकन करने वालों की संख्या में बढ़ोत्तरी का अनुमान है. अंतिम दिन आलमनगर विधानसभा के लिए जदयू से विस उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव, राजद से ईं. नवीन कुमार निषाद, बिहारीगंज विधानसभा के लिए राजद से डाॅ रेणू कुमारी कुशवाहा के अलावा अन्य उम्मीदवारों नामांकन दाखिल करने की संभावना है. वहीं पांचवें दिन आलमनगर विधानसभा के लिए दो और बिहारीगंज विधानसभा के लिए दो अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क जमा हुआ है. इस तरह अबतक दोनों विधानसभा के लिए 22 अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क जमा हुआ है. अबतक की बात करें तो दोनों विधानसभा के लिए 11- 11 अभ्यर्थियों का एनआर कटाया है. मालूम हो कि नामांकन शुक्रवार तक चलेगा. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किये गये हैं. अभ्यर्थी और उनके समर्थकों के वाहनों को मुख्य गेट एनएच 106 पर ही रोकने का आदेश है. महज अभ्यर्थी के साथ उनके प्रस्तावक और समर्थक को नामांकन कक्ष की ओर जाने की अनुमति दी गयी, जबकि नामांकन अवधि में अनुमंडल कार्यालय परिसर में आमजनों के प्रवेश पर रोक है. नामांकन को लेकर जगह -जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी तैनात हैं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post निरंजन मेहता सहित पांच अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा appeared first on Naya Vichar.