नगर प्रतिनिधि, पाकुड़: प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक आनंद प्रकाश ने सदर प्रखंड के झिकरहट्टी (पश्चिम) पंचायत में विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भस्मक, सेग्रीगेशन बिन और हैंडवाश निर्माण कार्य का जायजा लिया तथा निर्माण कार्य को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा, जल जमाव से संबंधित जन शिकायतों के मद्देनजर नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक घर के पास जल निकासी के लिए सोक पिट निर्माण पर भी ध्यान दिया जाएगा, ताकि जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान हो सके. निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और योजनाओं के शीघ्र पूर्ण होने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश appeared first on Naya Vichar.