संवाददाता, पटना
एनटीए ने बुधवार शाम को नीट यूजी-2025 के प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. नीट यूजी 2025 की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर कैंडिडेट्स अपने नीट यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड डालकर अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा चार मई को होगी. परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू हो जायेगा और 1:30 बजे तक चलेगा. एनटीए द्वारा जारी की गयी एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड कम सेल्फ डिक्लेरेशन अंडरटेकिंग को अच्छे से कंप्लीट करें. इसमें परीक्षार्थी को फोटो (जैसा आवेदन पत्र में अपलोड किया गया) चिपकाना है. परीक्षार्थी अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो एडमिट कार्ड के साथ संलग्न निर्धारित जगह में चिपका कर परीक्षा केंद्र पर साथ लेकर आएं. इसके अतिरिक्त एक समानांतर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर आएं, जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आयेगा. परीक्षार्थी को हस्ताक्षर परीक्षक के सामने ही करना होगा. बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन घर से लगाकर लाना होगा.
ओरिजनल आइडी साथ जरूर लाएं
परीक्षार्थी को फोटोयुक्त ओरिजिनल आइडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र साथ लाना है. फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. विद्यार्थियों को पेन भी सेंटर पर ही दिया जायेगा. पानी की पारदर्शी बोतल और यदि कोई दिव्यांग है, तो उससे संबंधित प्रमाणपत्र ले जाना होगा.
पैरों में हाइ हील के सैंडल-जूते वर्जित हैं
परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर ड्रेस पहन सकता है. छात्र ट्राउजर्स या पेंट जिसमें कि कोई मेटल बटन नहीं हो तथा हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं. किसी में भी मेटल के बटन नहीं होने चाहिए. पैरों में हाइ हील की सैंडल जूते वर्जित हैं, नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं. आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर नहीं जाना है. परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज ले जाना वर्जित है.
कटिंग व ओवरराइटिंग, इरेजिंग भी नहीं करें
ओएमआर शीट पर मुख्यतया अपना रोल नंबर, पेपर कोड, क्वेश्चन पेपर बुकलेट नंबर तथा व्यक्तिगत विवरण को सबसे ज्यादा ध्यानपूर्वक भरें. मेन ओएमआर शीट व ओएमआर शीट की ऑफिस कॉपी दोनों ही इनविजीलेटर को परीक्षा समाप्त होने के बाद जमा करानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नीट यूजी का एडमिट कार्ड जारी, चार को परीक्षा, 1:30 बजे तक ही प्रवेश appeared first on Naya Vichar.