पटना. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 20 वर्षों के कार्यकाल में बिहार के बहुआयामी विकास की लंबी लकीर खींची है. उनका कुशल नेतृत्व राज्य के लिए एक स्वर्णिम दौर साबित हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2005 से पहले बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था और प्रशासनिक अव्यवस्था व अराजकता का प्रतीक बन चुका था. आज वही बिहार 8.64 प्रतिशत की विकास दर के साथ तेजी से प्रगति कर रहा है, और यह विकास दर देश के कई विकसित राज्यों से अधिक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में आने वाले पांच वर्षों में बिहार विकास की लंबी छलांग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नीतीश ने विकास की लंबी लकीर खींची : उमेश appeared first on Naya Vichar.