बिहार में नेऊरा-दनियावां-बरबीघा रेललाइन का निर्माण कार्य जुलाई तक पूरा हो जायेगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. वहीं, किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण व इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य पूरा हो गया है. इससे ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी. साथ ही अमृत हिंदुस्तान के तहत नवादा स्टेशन विश्वस्तरीय लुक में भी दिखेगा. यह जानकारी नवादा के सांसद विवेक ठाकुर और दानापुर के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बुधवार को प्रेस कॉंफ्रेंस मे दी.
ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि किऊल-गया रेलखंड पर जहां पहले 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलती थी, वे अब 100 से 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलेगी. इसका फायदा यह होगा कि ट्रेन किऊल से पहले की तरह समय से खुलेगी, लेकिन गया पहुंचते-पहुंचते यह आधा घंटा से डेढ़ घंटा तक जल्दी पहुंचेगी.
ALSO READ: बिहार के लखीसराय में युवक का अपहरण, 8 घंटे के अंदर बरामद, 8 बदमाश गिरफ्तार
नवादा-गया के बीच के 10 रेल ओवरब्रिज भी बनेंगे
सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा-गया के बीच के 10 रेल ओवरब्रिज के निर्माण की अनुमति दे दी गयी है. बुधवार को इसका डीपीआर बनाने का भी आदेश जारी कर दिया गया है. इससे ना केवल रेलयात्रियों, बल्कि सड़क मार्ग से चलने वालों को भी काफी फायदा होगा.
किऊल से गया होकर दिल्ली और दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेने चलेंगी
अब किऊल-गया रेलखंड ग्रैंड कार्ड का विकल्प नहीं, बल्कि एक अलग से मुख्य रेलखंड माना जायेगा. किऊल से गया होते हुए दिल्ली व दिल्ली से हावड़ा के लिए ट्रेन चलने लगेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दानापुर के डीआरएम, एडीआरएम आधार राज और सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे.
The post नेऊरा-दनियावां-बरबीघा रेललाइन पर जुलाई से दौड़ेंगी ट्रेनें, किऊल से गया का सफर भी होगा आसान appeared first on Naya Vichar.