बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने बुधवार की शाम गौर-पिपरा मार्ग स्थित बरहवा पुल के नीचे पानी से युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान अबतक नहीं की जा सकी है. पहले सूचना मिली थी कि पानी में तैरता उक्त युवक अचेत अवस्था में है, जिसे पुलिस टीम ने प्रादेशिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. रौतहट जिला प्रहरी कार्यालय के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता राजू कार्की ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है. पोस्टमार्टम के बाद शव को प्रादेशिक अस्पताल, गौर में सुरक्षित रखा गया है. शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता कार्की ने बताया कि मृत युवक गेहुंआ रंग का हट्टा-कट्टा पांच फुट सात इंच का है. वह हल्के रंग का टी-शर्ट व पुल पैंट पहन रखा है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नेपाल के गौर में बरहवा पुल के नीचे युवक का शव बरामद, सनसनी appeared first on Naya Vichar.