कटिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने युवा कार्यक्रम एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा कटिहार भाजपा जिला महामंत्री सौरभ कुमार मालाकार व भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष बब्बन झा को माई हिंदुस्तान नेहरू युवा केंद्र के सेलेक्शन कमेटी के सदस्य के रूप में मनोनीत किए जाने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने अंग वस्त्र से सम्मानित कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र कार्यक्रम एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय हिंदुस्तान प्रशासन द्वारा जिला के सदस्य के रूप में नियुक्त कर एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. निश्चित रूप से कटिहार जिला व मधेपुरा जिला सहित सीमांचल में युवाओं में स्पोर्ट्स के प्रति रुचि बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नेहरू युवा केंद्र के सदस्य मनोनीत होने पर जताया हर्ष appeared first on Naya Vichar.