नया विचार सरायरंजन । प्रखंड क्षेत्र के नौआचक पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अनुराधा देवी एवं जनवितरण प्रणाली दुकानदार सत्यनारायण राय के पुत्र सुनील कुमार राय का गुरूवार की सुबह तीन बजे में पटना के एक अस्पताल में निधन हो गया। ये बहुत दिनों से बिमारी चल रहे थे।इनके निधन से परिवार एवं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।इनके निधन की सूचना पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। देखने वाले लोगों के भी आंख से आंसू बहने लगे। सुनील के निधन से परिवार में दुखों का पहाड़ टुट परा है। माता अनुराधा देवी,पिता सत्यनारायण राय, पुत्र आनंद कुमार, अमन कुमार, पुत्री काजल कुमारी, पुतुल कुमारी आदि का रो-रो कर बुरा हाल देखा जा रहा है। वहीं माता एवं पत्नी बदहाल हो गया है।इन दोनों को बेहोश के बाद इलाज चल रहा है।शोक संवेदना जताने वालों का तांता लगा हुआ है। जिसमें प्रमुख वीणा कुमारी, उप प्रमुख संजीव ठाकुर, मुखिया महेंद्र राय,कुमार विश्वनाथ, जवाहर राम, लाल बाबू महतो, बहादुर दास, अरूण कुमार सहनी ,गोविंद यादव, चंदन यादव, पाप्पू राय, चन्ना राय, चंदेश्वर राय, सिपाही लाल राय, राम उजागर राय, प्रदिप्तो शंकर, अमित पासवान, दुखन राय, मो. सैफुल, रामप्रसाद राय आदि दर्जनों लोगों ने शोक जताया।
