शांतिपुर में स्त्री की शिकायत पर फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार
कल्याणी.पुलिस की पहचान बता कर नौकरी देने का लालच देकर वित्तीय धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने एक स्त्री को उसके घर से अपहरण करने की कोशिश भी की है. घटना नदिया जिले के शांतिपुर की है. स्त्री की शिकायत के आधार पर फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को आरोपी को राणाघाट न्यायिक अदालत में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक का नाम शैलेन घोष है. वह शांतिपुर सर्बनंदीपाड़ा का रहने वाला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शैलेन ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर कई बार लोगों से पैसे लिये हैं. इस बार उसे एक स्त्री की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी शैलेन ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर उससे कई बार पैसे लिये थे. आरोपी ने कथित तौर पर स्त्री को घर से अगवा करने की भी कोशिश की. उसने स्त्री की सोने की चेन भी चुरा ली. इसके बाद स्त्री ने शांतिपुर थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने स्त्री के अलावा और किसके साथ धोखाधड़ी की है इसकी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नौकरी का प्रलोभन देकर ठगी अपहरण का प्रयास, गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.