कटिहार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. यह परीक्षा 25 मार्च तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली पूर्वाह्न 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दूसरी पाली अपराह्न 200 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित की जायेगी. पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. दूसरे दिन शुक्रवार को प्रथम पाली गणित व दूसरी पाली में अंग्रेजी, तीसरे दिन 24 मार्च को प्रथम पाली में द्वितीय हिंदुस्तानीय भाषा व दूसरी पाली में विज्ञान एवं चौथे दिन 25 मार्च को दोनों पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी. दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पढ़ने और समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नौवीं की वार्षिक परीक्षा आज से होगी, 25 तक चलेगी appeared first on Naya Vichar.