नया विचार न्यूज़ रोसड़ा/समस्तीपुर – प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत के पंचगामा गांव में शनिवार को उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। स्थानीय विधायक बीरेन्द्र कुमार ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की। यह स्वास्थ्य केंद्र रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। विधायक ने बताया कि उनके प्रयास से रोसड़ा प्रखंड में कुल पांच उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होंगी। शिलान्यास कार्यक्रम में भारी जनसमूह की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर हरिपुर पंचायत के मुखिया राजेंद्र पासवान, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य राजेश यादव, पंचायत सरपंच लाली पासवान, पंचायत समिति सदस्य पंकज झा एवं राम प्रकाश महतो, भाजपा नेता घनश्याम राय, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष नुनु प्रसाद झा, मुरारी चौधरी व नवनीश झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, तथा लोक जनशक्ति पार्टी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक बीरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से पचगामा समेत आसपास के गांवों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को अब छोटे-छोटे इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए विधायक को धन्यवाद दिया और जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की।