IPL 2025 LSG vs PBKS: अर्शदीप सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर के तूफानी अर्धशतक से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स को आठ विकेट से हराकर दो मैच में दूसरी जीत दर्ज की. सुपर जाइंट्स के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन की 34 गेंद में तीन छक्कों और नौ चौकों से 69 रन की पारी और कप्तान श्रेयस अय्यर (52 रन, 30 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की बदौलत 16.2 ओवर में दो विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. अय्यर ने निहाल वढेरा (नाबाद 43, 25 गेंद, चार छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 67 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
लखनऊ की ओर से कोई नहीं बना पाया अर्धशतक
लेग स्पिनर दिग्वेश राठी सुपर जाइंट्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर जाइंट्स ने निकोलस पूरन के 44 और आयुष बडोनी के 41 रन की बदौलत सात विकेट पर 171 रन बनाए. बडोनी ने डेथ ओवरों में अब्दुल समद (27 रन) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंद में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
Statement victory ✅
Skipper’s second 5⃣0⃣ this season ✅
Consecutive wins ✅Punjab Kings cap off a perfect day 🙌#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HSrX8KwiY4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
प्रभसिमरन और श्रेयस ने लखनऊ के गेंदबाजों को खूब धोया
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन ने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा. प्रभसिमरन ने आवेश खान पर छक्का जड़ने के बाद रवि बिश्नोई की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा और अय्यर के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 62 रन तक पहुंचाया. अय्यर ने भी मनिमारन सिद्धार्थ पर छक्का जड़ा जबकि प्रभसिमरन ने इस बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पंजाब के रनों का शतक 10वें ओवर में पूरा हुआ.
श्रेयस अय्यर ने लगाया विजयी छक्का
राठी ने अगले ओवर में प्रभसिमरन को बाउंड्री पर बिश्नोई के हाथों कैच कराके सुपर जाइंट्स को राहत दिलाई. निहाल वढेरा ने आते ही राठे पर चौका मारा और फिर बिश्नोई पर दो छक्के और एक चौका जड़ा जबकि अय्यर ने भी आवेश पर चौका और छक्का मारा. पंजाब किंग्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 17 रन की दरकार थी. निहाल ने 16वें ओवर में शार्दुल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और चौका मारा जबकि अय्यर ने समद पर छक्के के साथ टीम को जीत दिलाई और 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.
अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंचा पंजाब किंग्स
कप्तान ऋषभ पंत (02) एक बार फिर नाकाम रहे और ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया. सुपर जाइंट्स ने पावर प्ले में तीन विकेट पर 39 रन बनाए. पूरन और बडोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया.पूरन ने मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि बडोनी ने यानसेन (28 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया. पूरन ने 10वें ओवर में चहल को निशाना बनाते हुए उनके ओवर में दो चौके और एक छक्का मारा और फिर मार्कस स्टोइनिस की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका जड़ा. पूरन हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट स्पोर्ट्सने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे जिससे बडोनी के साथ उनकी 54 रन की साझेदारी का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें…
15 साल और 300+ मैच, ओलंपिक में हैट्रिक, उपलब्धियों से भरा कैरियर; वंदना कटारिया ने लिया संन्यास, भावुक पोस्ट में बताया कारण
Dream 11 Co-founder Education: जिसने दिया ड्रीम 11 शुरू का आइडिया, वो भावित सेठ खुद कितने पढ़े लिखे
BCCI सेंट्रल कांट्रैक्ट अपडेट: विराट-रोहित को ए+, क्या श्रेयस की होगी वापसी? रिपोर्ट
The post पंत का फिर फ्लॉप शो, प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी से जीता पंजाब किंग्स appeared first on Naya Vichar.