City Bus Service: पटना. इस साल वित्तीय वर्ष की शुरुआत होते ही राजधानी को 110 नयी बसों की सौगात मिलने जा रही है. इससे लोगों को शहर के अंदर आसपास इलाकों में आना-जाना आसान हो जायेगा. इन बसों को शहरी क्षेत्रों के अलावा आसपास के प्रखंड व अनुमंडल में भी चलाने का निर्णय लिया जा रहा है, ताकि नये विकसित क्षेत्रों में आने-जाने की सुविधा मिल सके. खासकर मनेर, पालीगंज, बिहटा, बिक्रम, फतुहा, बख्तियारपुर, पुनपुन व अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों को इन बसों का सीधा फायदा मिल सकेगा. इन नयी बसों के चलने से रोज अधिक पैसे खर्च करके ऑटो या निजी सवारी से शहर में काम करने आने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
सीसीटीवी कैमरे से लैस होंगी ये सभी बसें
इन नयी 110 टू बाइ टू बसों में 40 सीटें होंगी़ इनमें सीसीटीवी कैमरे भी होंगे़ इनमें एसी व नॉन एसी दोनों तरह की बसें शामिल हैं.करीब 33 करोड़ की लागत से मंगायी जा रही इन सीएनजी व डीजल बसों का परमिट बनाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल नगर सेवा में 141 नयी बसें चल रही हैं. 110 नयी बसें चलने के बाद नगर सेवा में बसों की संख्या बढ़ कर 251 हो जायेगी.
राजधानी के सभी रूटों का किया जा रहा सर्वे
परिवहन निगम के एजीएम रवि नारायण ने बताया कि इन नयी बसें चलाने के लिए राजधानी के शहरी समेत ग्रामीण इलाकों में परिवहन अधिकारियों द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. गांधी मैदान व फुलवारीशरीफ में रोजाना 5000 से अधिक यात्री बसों में यात्रा करते हैं. बताया जाता है कि इन नयी बसों के परिचालन शुरू होने से शहर में जाम की स्थिति में सुधार हो सकता है. सामूहिक वाहन से चलने की लोगों से अपील की जा रही है.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था
The post पटना को मिलेंगी 110 और नयी बसें, गांधी मैदान व फुलवारी रूटों पर होगा परिचालन appeared first on Naya Vichar.