Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज पटना पहुंचे. वह 19 दिनों में दूसरी बार बिहार दौरे पर आए हैं. राहुल गांधी एयरपोर्ट से सीधे कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर गए, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे से अधिक तक समय बिताया. बता दें कि सोमवार को शकील अहमद कहां के बेटे आयान ने आत्महत्या कर ली थी. इसलिए उन्होंने शकील अहमद से मिलकर हौसला बढ़ाया. इस दौरान, एनडीए सांसद उपेन्द्र कुशवाहा और कांग्रेस से राज्यसभा की सांसद रंजीता रंजन भी शकील अहमद खान के घर पहुंची.
18 जनवरी को आयान ने राहुल से की थी मुलाकात
बता दें कि अयान खान एक प्रतिभाशाली लड़का था जो पढ़ने-लिखने में होशियार था और शेरो-शायरी करने का शौकीन था. वह 18 जनवरी को राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर विधायक शकील अहमद खान के साथ मौजूद था और अपनी शायरियों से महफिल सजा दी थी. लेकिन दुर्भाग्य से राहुल गांधी अब उस प्रतिभावान लड़के से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह अब हमारे बीच नहीं है.
अब पटना के एसकेएम हॉल में पहुंचे राहुल
राहुल गांधी अब पटना के एसकेएम हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं. जगलाल चौधरी पासी समुदाय से थे और बिहार में शराबबंदी लागू करने वाले पहले व्यक्ति थे. उनकी जयंती में राहुल गांधी के शामिल होने को दलित वोट को साधने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है, खासकर जब बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
The post पटना पहुंचते ही शकील अहमद खान के घर पहुंचे राहुल गांधी, बेटे की मौत पर बढ़ाया हौसला appeared first on Naya Vichar.