पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के एलाइनमेंट को लेकर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने रविवार को अपने आवास पर मीडिया को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहु प्रतीक्षित पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे का एलाइनमेंट अब फाइनल हो चुका है. इसकी लंबाई 244.93 किलोमीटर होगी.
जबकि इस पर अनुमानित लागत 18 हजार करोड़ से अधिक होगी. इसके लिए 90 मीटर चौड़ा जमीन अधिग्रहण होगा. इस एक्सप्रेस वे में 21 बड़े पुल एवं 140 लघु पुल सहित नौ आरओबी व 21 इंटरचेंज बनेंगे. इसका निर्माण कार्य मीर नगर सराय से तीन किलोमीटर दक्षिण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर फोरलेन एनएच 22 से शुरू होगा.
जो राजा पाखर के उत्तर से लक्ष्मणपुर के दक्षिण से, पीड़ापुर जंदाहा से उत्तर, सारंगपुर सरायरतन के बीच से एनएच 322 से गुजरेगी. यह सड़क चंदचोर होते चेता नार्थ के दक्षिण से, जहांगीरपुर रोसरा के बीच से देवधा, औरा, सिरसिया के उत्तर से, कुशेश्वर स्थान के दक्षिण से रकठी के दक्षिण से सहरसा जिला के पश्चिमी सीमा राजनपुर बधवा से दो-तीन किलोमीटर दक्षिण से, खोजूचक एनएच 231 के ऊपर से सोनबरसा कचहरी,
बागरोली के बीच से लगमा भवटिया के बीच से खोजरहा से तीन-चार किलोमीटर उत्तर से मंगवार जेम्हरा के बीच से रेशना, अरार के बीच से एनएच 106 होते बभनगामा, बिहारीगंज मुरलीगंज एसएच 92 से सुखसेना के दक्षिण से बड़हरा कोठी के उत्तर से दमेली होते कजरी नढ़ी से वनभाग के तीन किलोमीटर पश्चिम से पूर्णियां शहर के उत्तर से कस्बा पूर्णिया के बीच होते कस्बा गुलाबबाग के बीच एनएच 57 फोर लेन सड़क से गुजर कर चांद भट्टी,
गुलाबबाग से तीन किलोमीटर पूरब, गुलाबबाग किशनगंज फोरलेन में मिलेगी. उन्होंने कहा कि इससे बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. मौके पर जदयू वरिष्ठ नेता अंजुम हुसैन, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष विनय कुमार यादव, अमर यादव, रेवती रमण सिंह, डॉ लुत्फुल्लाह, मो शमशाद आलम सहित अन्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें.. प्रधानमंत्री के बिहार दौरे से पहले किसानों ने पीएम से किसान राशि बढ़ाने की कर दी मांग, जानें कब आयेगा 19वीं किस्त
The post पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे 245 किलो मीटर होगा, 21 ब्रिज, 9 आरओबी समेत जानें और क्या होगा appeared first on Naya Vichar.