मुंगेर. मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग जेआरएस कॉलेज के समीप मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने नौलक्खा निवासी 17 वर्षीय पुत्र पीयूष यादव को गोली मार दी थी. जिसका इलाज पटना के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. लेकिन अब तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. बताया जाता है कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा निवासी पीयूष को गोली लगने के बाद इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके दाहिने तरफ पेट में गोली लगी थी और बायें तरफ से निकल गयी थी. चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले गये और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां पीयूष जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है. इस मामले में अब तक प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पायी है. क्योंकि अस्पताल में उसकी गंभीर स्थिति के कारण पुलिस उसका फर्द बयान नहीं ले सकी थी. जबकि परिजनों की ओर से भी कोई लिखित शिकायत कासिम बाजार थाने में नहीं दिया गया है. कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि पटना रेफर होने और आवेदन नहीं मिलने के कारण प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. वैसे पुलिस ने अपने स्तर से घटना की जांच शुरू कर दी है.
गोली कांड में है कई पेंच, पुलिस कर रही आवेदन का इंतजार
बताया जाता है कि सीएमआर गोदाम में मजदूर खटाने को लेकर पीयूष को उसके विरोधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया है. छह माह पूर्व तक पीयूष के पिता और चाचा गोदाम में मजदूर खटाते थे. पिछले छह माह से दो अन्य युवक जबरन मजदूर खटाने लगे थे. पीयूष भी गोदाम जाता आता था. शुक्रवार की सुबह पीयूष को अपराधियों ने धमकी दी थी कि गोदाम नहीं आये और शाम में पीयूष को गोली मार कर घायल कर दिया. पीयूष ने जिन तीन लोगों का नाम बताया है उसमें एक युवक पहले से उसका विरोधी है. क्योंकि कुछ माह पूर्व उसकी मां के मुंह में गोली मार कर घायल कर दिया गया था. पीयूष को गोली मारने को इस मामले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. इधर पुलिस आवेदन मिलने का इंतजार कर रही है. ताकि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पटना में चल रहा गोली से घायल पीयूष का इलाज, अबतक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.