Patna News: पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित पीरमुहानी में रविवार देर रात एक आरा मशीन में भीषण आग लग गई. आग की सूचना करीब रात 1:30 बजे फायर कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद दमकल विभाग हरकत में आया. घटना की पुष्टि अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजित कुमार ने की है.
आग इतनी भयावह थी कि उसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची. लगभग 150 से ज्यादा अग्निशमन कर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. अब तक करीब 5 लाख लीटर से अधिक पानी का उपयोग किया जा चुका है. आग पर अब तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.
कई थानों की दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची
अग्निशमन विभाग को पटना के कंकड़बाग, लोदीपुर, पटना सिटी, सचिवालय समेत कई क्षेत्रों से दमकल की गाड़ियां मंगवानी पड़ीं. आग के विकराल रूप को देखते हुए कर्मी पूरी रात मौके पर डटे रहे और बिना रुके आग बुझाने का प्रयास करते रहे.
घनी आबादी वाला इलाका होने की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. आरा मशीन के आसपास रिहायशी मकान और बाजार हैं, जिससे आग के फैलने की आशंका बनी हुई है. कई लोगों ने एहतियातन अपने घर खाली कर दिए हैं.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि यह वही आरा मशीन है, जहां कुछ साल पहले भीषण आग लगी थी और एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई थी. घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन नुकसान का आकलन जारी है. मौके पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है.
Also Read: बिहार में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 17 साल बाद बड़ा घोटाला हुआ उजागर
The post पटना में भीषण आग से मचा हड़कंप, 30 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां कर रहीं मशक्कत appeared first on Naya Vichar.