Vigilance: पटना. विजिलेंस की टीम आए दिन घूसखोर को पकड़ती है, लेकिन इसके बावजूद घूस लेने वाले अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला पटना से है जहां रूपसपुर थाने के दो दारोगा को 50 हजार रूपया घूस लेते रंगे हाथों विजिलेंस ने दबोचा है. बेली रोड के जयप्रकाश भवन के पास से इन दोनों दारोगा को 50 हजार रूपया रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. घूसखोर दारोगा की पहचान रूपसपुर थाना के पुअनि फिरदौस आलम और पुअनि रंजीत कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार दोनों दारोगा को विजिलेंस की टीम अपने साथ ले गयी है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
The post पटना में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रूपसपुर थाने का 2 दारोगा 50 हजार घूस लेते गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.