खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशियारी थाना क्षेत्र के बड़चाटी गांव में दीपावली की रात आतिशबाजी के दौरान दो कच्चे मकानों में भीषण आग लग गयी. इस हादसे में दोनों मकान पूरी तरह जलकर राख हो गये, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रभावित मकान मालिकों के नाम सर्वेश्वर माइती और सुरेंद्र माइती हैं, जिनके मकान पास-पास स्थित थे. ग्रामीणों के अनुसार, दिवाली की रात आतिशबाजी की जा रही थी.
इसी दौरान कुछ जलते हुए पटाखे मकानों की छत पर गिर गये. पहले मकानों से धुआं निकलता दिखा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने से दोनों मकानों के अंदर रखे सभी घरेलू सामान, कपड़े और जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गये. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने भी मिलकर आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पटाखों से दो कच्चे मकानों में लगी आग appeared first on Naya Vichar.