– विरोध के बीच सीओ व मजिस्ट्रेट ने तुड़वाया मकान
पटियासा, गरहां में ओवरब्रिज बनने में आ रही था बाधा
प्रतिनिधि, बोचहां
एनएचएआई के आग्रह पर रविवार को एनएच 57 के पटियासा व गरहां चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों जगह पक्का निर्माण को तोड़ा गया. वहीं मौके पर विरोध करने के कारण आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद सभी को मौके पर ही छोड़ दिया गया. मामले को लेकर सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि पटियासा व गरहां में एनएच 57 पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. एनएचएआई की ओर जमीन चिन्हित किया गया था. इसके बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जगह खाली नहीं किया. ओवरब्रिज निर्माण में बाधा आ रही थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दोनों जगहों पर पक्का निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया. पटियासा चौक पर एक ढाबा के आंशिक भाग को चिन्हित किया गया था. जिसे ढहाया गया था. वहीं गरहां चौक पर करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को ध्वस्त किया गया है. मौके पर सीओ के अलावा मजिस्ट्रेट के रूप में बीपीआरओ जय किशोर साह व एमओ कमलेश कुमार के साथ गरहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर दलबल के साथ मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पटियासा व गरहां में हटाया गया अतिक्रमण appeared first on Naya Vichar.