नया विचार
समस्तीपुर : जिला में रविवार को गणतंत्र दिवस मनाने की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं प्रशासनी व गैर प्रशासनी कार्यालयों समेत शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण के साथ समारोह भी आयोजित किया जाएगा। अलग-अलग जगहों पर ध्वजारोहण के लिए विभागीय तौर पर समय निर्धारित की गई है। इसको लेकर मुख्य कार्यक्रम पटेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री सह बिहार प्रशासन के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। पटेल मैदान के कार्यक्रम में इस बार 29 विभागों की ओर से झांकी निकाली जाएगी। प्रभारी मंत्री डीएम व एसपी के साथ पलाटून निरीक्षण कर सलामी लेंगे। उसके बाद पलाटून तिरंगे को सलामी देगी। वहीं डीएम पटेल मैदान के बाद कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण करेंगे। वहीं महादलित टोला व पुलिस केंद्र पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। इधर समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में गणतंत्र दिवस परेड को लेकर फाइनल रिहर्सल किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम के दौरान भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा।