नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर – समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजार राम जानकी मंदिर के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक युवक को पिस्तौल और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस के अनुसार, रविवार को चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पीछा कर पकड़ा गया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्तौल, दो खाली मैगज़ीन और एक पल्सरमोटरसाइकिल बरामद की गई। जब्ती सूची बनाकर सभी सामान को विधिवत जप्त कर लिया गया।इस मामले में पटोरी थाना कांड संख्या दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नजफगढ़, दिल्ली के रनौला थाना क्षेत्र के गार्डन गली 28 निवासी धनंजय कुमार के पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है।