नया विचार समस्तीपुर : पति की मौत के बाद से ससुराल में रह रही विधवा दो पुत्रों की मां के साथ ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकालने का विधवा ने लगाई आरोप । जख्मी स्त्री सदर अस्पताल समस्तीपुर में करा रही है इलाज । पूरा मामला समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरा गांव की है जहां घरेलू मामले के विवाद को लेकर विधवा बहू को ससुराल वालों ने मारपीट कर बच्चों के साथ घर से निकालने की बात कही ।वही मारपीट में जख्मी स्त्री अपना इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में करा रही है । जख्मी स्त्री की पहचान मुफ़्फ़ीसल थाना पोखरेरा निवासी सुमन प्रसाद के पुत्र ऋतुराज की पत्नी प्रेरणा प्रिया ने बताया कि उनके पति की हत्या डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी उसके बाद से ही ससुराल वाले उन्हें तंग करते हैं जिस वजह से वह अधिकांश मायके में रहती है । 8 दिन पूर्व अपने दूधपुरा से मैं अपना ससुराल पोखरा पहुंची और रह रहे थे उसके बाद सास ससुर और देवर ने मारपीट किया और बच्चों को छोड़ अपने मायके जाने की बात कहा । मेरी शादी 2016 में पोखरा निवासी सुमन प्रसाद के पुत्र ऋतुराज से हुई थी उनसे दो शिशु हैं उनकी मृत्यु डेढ़ वर्ष पूर्व हो गया था ।
वही इस पूरे मामले में एएसपी संजय पांडे का बताना है कि अभी तक पुलिस के पास विधवा स्त्री के साथ मारपीट करने का सूचना या आवेदन नहीं मिला है ,आवेदन मिलते ही पुलिस कानून कार्रवाई करेगी .