नया विचार सरायरंजन : सरायरंजन थाना क्षेत्र के वाजितपुर मेयारी पंचायत के वार्ड 13 में गुरुवार की रात घर में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है । मृतक युवक की पहचान नन्हकी राय के पुत्र अमरजीत राय (28) के रूप में कि गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक की बहन ने बताया कि शुक्रवार की सुबह टेलीफोन के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली कि उनके भाई ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है। जब वह मायके आई तो उसके भाई का शव घर पर पड़ा हुआ था। इस घटना को लेकर को सरायरंजन थाना में एक आवेदन दिया है ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व मृतक की पत्नी की भी फांसी लगाने से ही मौत हुई थी। जिसमें उसके मायके वालों ने मृतक अमरजीत राय समेत घर के सभी सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया था। उक्त घटना के बाद अमरजीत राय समेत घर के सभी सदस्य फरार चल रहे थे। ग्रामीणों को आशंका है कि गुरुवार की देर रात्रि को उक्त युवक ने मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।इधर, थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के संबंध में आवेदन दिया गया है। इस घटना की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।