हेरहंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित परहिया टोला में आदिम जनजाति परहिया समाज के एक ही परिवार की चार स्त्रीएं गंभीर रूप से बीमार हैं. इनमे राजमणि मसोमात (पति-स्व जलेंद्र परहिया) कैंसर से पीड़ित है, जबकि बसंती देवी (पति-रॉकेट परहिया) पेट की गंभीर बीमारी से जूझ रही है. इसी तरह संगीता देवी (पति-राहुल परहिया) टीबी रोग से ग्रसित है. इन सभी का इलाज हेरहंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. सुषमा देवी (पति-अंतु परहिया) भी गंभीर बीमारी से जूझ रही है. यह परिवार आर्थिक स्थिति के कारण इलाज कराने में अक्षम है. रॉकेट परहिया ने बताया कि उसने राजमणि देवी का इलाज रिम्स में कराया, लेकिन आर्थिक कठिनाई के कारण अब आगे का इलाज नहीं करा पा रहा है. इधर, जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अमित कुमार एवं समाजसेवी रंजीत जायसवाल प्रभावित परिवारों से मिले और स्थिति की जानकारी ली. सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस से रांची स्थित रिम्स ले जाया गया. बीडीओ ने प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान कराने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post परहिया जनजाति पूरा परिवार बीमार, रिम्स में appeared first on Naya Vichar.