नौडीहा बाजार. छतरपुर स्थित गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल डिग्री कॉलेज सड़मा से परीक्षा देकर लौट रहे छात्रा की मौत हो गयी, जबकि उसका भाई को हल्की चोट लगी थी. जानकारी के अनुसार नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव के प्रेमजीत नारायण सिंह की 22 वर्षीय बेटी प्रिया सिंह व उसका भाई विशाल कुमार सड़मा कॉलेज से हिंदी विषय की परीक्षा देने के बाद बाइक से गांव मायापुर वापस लौट रहे थे, इसी क्रम में छतरपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ मोड़ के समीप अज्ञात हाइवा के धक्के लगने से दोनों गिर गये. जिससे हाइवा का पिछला चक्का छात्रा की हाथ पर चढ़ गया और हाथ बुरी तरीके से कुचल गया. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां घायलों की गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया. इस क्रम में प्रिया सिंह की अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौत हो गयी. रेल से कटकर अधेड़ की हुई मौत मोहम्मदगंज. गुरुवार की दोपहर भीम -चूल्हा टनल के समीप अप रेल पटरी से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा कि रेल पटरी पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टपार्टम हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. शव को सुरक्षित रूप से पहचान के लिए रखा गया है. मृतक के पास उजला गमछा, शरीर पर मटमैला शर्ट, गंजी, हाथ की एक अंगुली में लोहे की रिंग पाया गया है. इस मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post परीक्षा देकर वापस लौट रही छात्रा को हाइवा ने धक्का मारा, मौत appeared first on Naya Vichar.