मधेपुरा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पंचगछिया मुरलीगंज में विश्व पृथ्वी दिवस मंगलवार को मनाया गया. मौके पर विद्यालय परिसर को स्वच्छ व सुंदर ढंग से सजाया गया तथा बच्चों के बीच पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर जागरूकता फैलायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी जीवनदायिनी माता है और इसका संरक्षण हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने बच्चों को बताया कि जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और वनों की कटाई जैसी समस्याओं से पृथ्वी पर खतरा मंडरा रहा है, जिसे रोकने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे. मौके पर शिक्षक जटाशंकर कुमार, सुभाष चंद्र बोस, कंचन कुमार शर्मा, मो अफरोज आलम, शशिभूषण चौधरी व ललित मरंडी ने भी बच्चों को पर्यावरण बचाने के उपाय बताये.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पर्यावरण संरक्षण को लेकर फैलायी गयी जागरूकता appeared first on Naya Vichar.