विहिप व बजरंग दल के बैनर तले बंगाल प्रशासन के खिलाफ हुई नारोबाजी
बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और हिन्दुओं की सुरक्षा की उठायी मांग
पूर्णिया. वक्फ कानून के विरोध की आड़ लेकर पश्चिम बंगाल की हिंसक घटनाओं और हिन्दू समुदाय पर होने वाले हमले के खिलाफ पूर्णिया में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के बैनर तले लोग सड़कों पर उतरे और विशाल प्रदर्शन किया. इस दौरान आर एन साव चौक पर जमकर नारे बाजी की गयी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने और हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गयी. बाद में विहिप के जिला मंत्री राणा गौतम सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कीऔर उन्हें राष्ट्रपति को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आलोक में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए पहले आरएनसाव चौक फिर कलेक्ट्रेट तक पहुंचे. राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में पिछले 11 अप्रैल को पश्चिम बंगाल की हिंसात्मक घटना का हवाला देते हुए सैकड़ों हिंदू घरों, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाकर आगजनी और तोड़फोड़ का जिक्र किया गया है. ज्ञापन में तीन की हत्या, सैकड़ों लोगों के घायल और स्त्रीओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटना के सामने आने की भी चर्चा की गयी है. कहा गया है कि इन घटनाओं के बाद मुर्शिदाबाद जैसे इलाकों से सैकड़ों हिंदू परिवारों को जान बचाने के लिए विवश होकर पलायन करना पड़ा. इस मौके पर बजरंग दल के जिला संयोजक गुड्डू पटेल ने कहा कि बंगाल की प्रशासन हिंदू विरोधी है और बार-बार के हमलों से वह स्पष्ट है कि एक सुनियोजित तरीके से बंगाल को हिंदू विहीन बनाने की कोशिशें की जा रही हैं.
ध्वस्त हो चुकी है बंगाल में शासन व्यवस्था : राणा गौतम सिंह
विहिप के जिला मंत्री राणा गौतम सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शासन व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने हिंदुस्तान प्रशासन से पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने और वहां रह रहे हिंदू समुदाय की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की. प्रदर्शन में विहिप के जितेंद्र सिंह मुकुंद, मनीष कुमार हिंदुस्तानी, सुमित सिंह, इंद्रजीत कुमार, निवर्तमान जिला मंत्री मृत्युंजन प्रसाद सिंह, शिव शंकर तिवारी, संतोष चौरसिया,संतोष झा, दुर्गावाहिनी संयोजिका प्रिया कुमारी, निकिता पोद्दार, अंशु चौधरी, बजरंग दल के पूरंदहा संयोजक अमित मिश्रा, सुनील कुमार, चंदन कुमार, विहिप जमुनिया पंचायत से अध्यक्ष विजय मंडल,मंत्री रविन्द्र कुमार एवं जाने मान चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ संजीव कुमार, राजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक, पंकज मिश्रा, डब्लू यादव, दिलीप पोद्दार, किशोर जायसवाल, रामनारायण मेहता, प्रवीण चौरसिया, तारा साह, अनीता सिंह, आरती जायसवाल, अर्चना साह, नूतन गुप्ता, पल्लवी गुप्ता,अनुपम झा, विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी, सोनिका पाहुजा आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पश्चिम बंगाल की हिंसक घटनाओं के खिलाफ पूर्णिया में रोषपूर्ण प्रदर्शन appeared first on Naya Vichar.