पहलगाम में पर्यटकों पर हुई आतंकी घटना की राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कड़े शब्दों में निंदा की. बुधवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना में संलिप्त आतंकियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पटना में पत्रकारों से बातचीत में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से घटना घटी है, वह बहुत ही दर्दनाक है. ऐसा हम लोग सोच भी नहीं सकते थे कि इस तरह की घटना घट सकती है. जिस तरह से पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला किया, वह बहुत दुखद और निंदनीय है. इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है, उनके प्रति हमारी श्रद्धांजलि है. हम लोग चाहते हैं कि न्याय मिले.
उन्हें बख्शा न जाए: तेजस्वी
उन्होंने आगे कहा, “इस आतंकी घटना से पूरा देश मर्माहत है. हम लोग चाहते हैं कि इस घटना के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा न जाए. पीड़ितों को न्याय जरूर मिले. इस हमले की जांच निष्पक्षत के साथ होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.” उन्होंने आगे कहा कि अभी तक प्रशासन द्वारा कोई बात कही नहीं गई है. हम लोग चाहेंगे कि जल्द से जल्द आतंकवादियों को ढेर किया जाए.
इस मसले पर नेतृत्व नहीं करना चाहते : नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग कोई नेतृत्व इस मसले पर नहीं करना चाहते, न होनी चाहिए. पूरा देश एकजुट है और न्याय मांग रहा है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है. बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है. पहलगाम हाई सिक्योरिटी जोन में है और अगर हाई सिक्योरिटी जोन में 20 मिनट आतंकवादी रहते हैं, तो कहीं न कहीं जांच का विषय है. प्रशासन को अपना जवाब दे देने दीजिए, हम लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द ढूंढकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.”
इसे भी पढ़ें: बिहार की धरती से आतंकियों को कड़ा संदेश देंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर PMO ने जारी किया सख्त निर्देश
The post पहलगाम के आंतकियों को न बख्शे प्रशासन, आतंकी हमले पर तेजस्वी यादव ने PM मोदी से की ये मांग appeared first on Naya Vichar.