नया विचार न्यूज़ सरायरंजन- स्थानीय विधायक सह जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सराय रंजन से पांचवीं बार नामांकन दाखिल गुरुवार को करेंगे। श्री चौधरी 2020 में जीत दर्ज कर शिक्षा मंत्री जल संसाधन मंत्री बने 2015 में जीत दर्ज कर विधानसभा अध्यक्ष बने 2010 में जीत दर्ज कर जल संसाधन एवं सूचना एवं कृषि मंत्री बने वही 2005 में सराय रंजन से चुनाव हार गए थे 2010 से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं जदयू ने लगातार इन पर भरोसा करते आया।