पानापुर. मीनापुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के रघई घाट से पांच दिन पहले बूढ़ी गंडक में डूबी हुई लड़की का शव बरामद किया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि जामिन मठिया के रेपुरा निवासी निरंजन राय के पुत्री रूबी कुमारी का शव रघई घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में मिला है. मृतका के परिजन ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें 12 फरवरी को नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत की बात बतायी है. सुबह में स्थानीय लोगों ने रघई घाट से कुछ दूरी पर नदी में शव देख शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों के साथ आसपास के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पानापुर पुलिस को दी. शव मिलने की समाचार सुन रूबी के परिजन भी वहां पहुंच गए. सूचना पर विधायक राजीव रंजन उर्फ मुन्ना यादव, पैक्स अध्यक्ष सोनेलाल सहनी, मुखिया प्रतिनिधि रुद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता भी दलबल सहित पहुंच छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पांचवें दिन किशोरी का बूढ़ी गंडक नदी से मिला शव appeared first on Naya Vichar.