मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने शनिवार से सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 व सत्र 2023-25 बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 5 केंद्रों पर आरंभ की है. इसके पहले दिन दो पालियों में कुल 990 परीक्षार्थियों में 984 परीक्षार्थी उपस्थित व 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं इस दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो अमर कुमार ने बताया कि पहले दिन दो पालियों में परीक्षा ली गयी. इसमें प्रथम पाली में बीएड पार्ट-1 के सी-1 चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप विषय की परीक्षा हुई. इसमें कुल 501 परीक्षार्थियों में 498 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-2 के सी-8 नॉलेज एंड कम्यूनिकेशन विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें कुल 489 परीक्षार्थियों में 486 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 3 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर, रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद 5 अप्रैल सोमवार को दूसरे दिन की परीक्षा होगी. इसमें प्रथम पाली में बीएड पार्ट-1 के सी-2 कंटेपरी इंडिया एंड एजुकेशन विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में बीएड पार्ट-2 के सी-9 असेसमेंट फॉर लर्निंग विषय की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पांच केंद्रों पर बीएड पार्ट-1 व 2 की परीक्षा आरंभ, पहले दिन 6 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित appeared first on Naya Vichar.