नया विचार सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर से गायब किशोर का पांच दिनों बाद भी सुराग नहीं मिल पाया है। इस संबंध में गायब किशोर राजीव कुमार के पिता मुलेंद्र कुमार महतो ने घटहो थाना में आवेदन देकर गायब किशोर को खोज निकालने की मांग की है। दिए गए आवेदन में गायब किशोर के पिता ने कहा है कि उनका 14 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार विगत 7 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था, जो आज तक नहीं लौटा है। खोजबीन के क्रम में उसके कुछ सहपाठियों ने बताया कि उक्त छात्र को एक बाइक पर सवार होकर जाते देखा गया था। उस बाइक चालक को छात्र लोग नहीं पहचानते हैं।