केनगर. थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र से पांच माह से फरार चल रही एक पांच बच्चों की माता को सोमवार को बरामद कर न्यायालय में सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि पांच माह से फरार चल रही एक पांच बच्चों की माता के अपहरण बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये सोमवार को कटिहार जिले से बरामद कर लिया गया है. साथ ही बरामद स्त्री को सोमवार को ही न्यायालय में 164 के बयान के लिए सुपुर्द कर थाना लाया गया है. उन्होंने बताया कि अपहृता के पति हरिपुर गांव निवासी ने अपनी पत्नी की अचानक घर से लापता हो जाने को लेकर थाना में एफआईआर दर्ज कराया था.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पांच माह से फरार पांच बच्चों की मां बरामद appeared first on Naya Vichar.