हल्दिया. घाटाल–पांसकुड़ा राज्य सड़क पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए. घटना सोमवार की रात करीब 11:30 बजे घटी. किसान मंडी के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक युवक की हो गयी. सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान सौरभ दास के रूप में हुई है, जो बाहारग्राम का निवासी था. हादसे में घायल तीन युवकों को स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन की मदद से तुरंत पांसकुड़ा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया गया. वहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए देर रात ही उन्हें तमलुक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की समाचार मिलते ही पांसकुड़ा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष शेख समीरुद्दीन सहित अन्य नेता घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों बाइकों पर दो-दो युवक सवार थे और अत्यधिक तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई. फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पांसकुड़ा : दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, तीन जख्मी appeared first on Naya Vichar.