India Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर में आतंकियों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान हिंदुस्तान पर लगातार गोलीबारी और हमला कर रहा है. गुरुवार (8 मई) को पाकिस्तानी एयरफोर्स की तरफ से 300 से 400 ड्रोन से हमला किया गया. इनके निशाने पर सैन्य ठिकानों समेत 36 टारगेट थे. हालांकि, हिंदुस्तानीय सेना और एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को धूल में मिला दिया. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही गिरा दिया. हिंदुस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से 8 मई को किए गए हमलों को लेकर पूरी जानकारी शुक्रवार को दी. विदेश मंत्रालय ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि शुरुआती जांच में पाकिस्तानी हमले के पीछे तुर्की कनेक्शन सामने आ रहा है. जिन ड्रोन से पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अटैक किया था वो ड्रोन तुर्की में बने अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन थे.
हमला कर घुसपैठ की थी कोशिश, हिंदुस्तानीय सेना ने किया नाकाम
हिंदुस्तान के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने हिंदुस्तानीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी साझा की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात हिंदुस्तानीय शहरों पर हमले में तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल किया था. हिंदुस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ने हमलों को नाकाम कर दिया, सभी ड्रोन को मार गिराया. सेना ने बताया कि मलबे की शुरुआती फोरेंसिक जांच से पता चला है ये तुर्की में बने अस्सिगार्ड सोंगार मॉडल के ड्रोन थे.
पाकिस्तानी हमले का तुर्की कनेक्शन
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया “7 और 8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने हिंदुस्तानीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सीमा पर कई बार हिंदुस्तानीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से गोलीबारी की. 36 स्थानों पर घुसपैठ की कोशिश करने के लिए करीब 300 से 400 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. हिंदुस्तानीय सेना के जवानों ने कई ड्रोन को मार गिराया. इस तरह के बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का संभावित उद्देश्य वायु रक्षा प्रणालियों का परीक्षण करना और खुफिया जानकारी एकत्र करना था. उन्होंने कहा कि ड्रोन के मलबे की फोरेंसिक जांच की जा रही है. शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि वे तुर्की अस्सिगार्ड सोंगर ड्रोन हैं.
#WATCH | Delhi: Colonel Sofiya Qureshi says, "On the night of May 7 and 8, the Pakistani army violated Indian airspace several times over the entire western border with the intention of targeting military infrastructure. Not only this, the Pakistani army also fired heavy caliber… pic.twitter.com/H5mkCdPqgW
— ANI (@ANI) May 9, 2025
हिंदुस्तान की कार्रवाई से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया “पाकिस्तानी हमलों के खिलाफ हिंदुस्तान की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई. हिंदुस्तानीय कार्रवाई में पाकिस्तान के चार हवाई रक्षा स्थलों पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए. हिंदुस्तानीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान हुआ. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान लगातार हिंदुस्तान पर हमला कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की जा रही है. रात के समय बीते दो तीन दिनों से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमला किया जा रहा है. हालांकि हिंदुस्तानीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसके सारे हथियारों का नाकाम कर दिया है.
Also Read: पाकिस्तान के टारगेट पर थे हिंदुस्तान के 36 ठिकाने, 8 मई को सेना ने 300-400 ड्रोन हमलों को किया नाकाम
The post पाकिस्तानी सेना ने 36 जगहों पर किया ड्रोन से हमला, सामने आया तुर्की कनेक्शन, MEA ने बताया ने पीसी में दी जानकारी appeared first on Naya Vichar.