पाकुड़, राघव मिश्रा : पाकुड़ में नगर थाना क्षेत्र के मौलाना चौक के समीप स्थित सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) कार्यालय में ईडी की टीम ने कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम गुरुवार सुबह 6:30 बजे पाकुड़ पहुंची. 9:00 बजे के करीब टीम मौलाना चौक पहुंचकर एसडीपीआई के कार्यालय में प्रवेश किया. इससे पहले कार्यालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिया गया था. बताया जाता है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद उनसे प्राप्त इनपुट के आधार पर ये एक्शन लिया गया है.
The post पाकुड़ में ईडी की दबिश, इस पार्टी के कार्यालय में मारा छापा, आखिर क्या है मामला? appeared first on Naya Vichar.