• बनने के बाद बिहार का पहला इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट सह मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम होगा। प्रोजेक्ट सबमिट, कैबिनेट से अप्रूवल के बाद होगा कार्यारंभ, मार्च 2026 तक काम पूरा करने का है लक्ष्य है।
नया विचार पटना– बिहार का पहला इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट सह मल्टीपर्पस इंडोर कॉम्प्लेक्स पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के सटे रेनबो मैदान में 100 करोड़ की लागत से बनेगा। प्रोजेक्ट सबमिट हो चुका है। कैबिनेट से अप्रूवल मिलने के बाद वर्क आर्डर होगा। इसके बाद कार्यारंभ होगा। मार्च 2026 तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को इसी महीने कैबिनेट से अप्रूवल मिल जाएगा। पिछले दिनों बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण और स्पोर्ट्स विभाग समेत संबंधित अधिकारियों ने इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का प्रेजेंटेशन देखा था।
इंडोर स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट में इन स्पोर्ट्सों की व्यवस्था
बैडमिंटन, टेबल टेनिस, स्क्वैश, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शूटिंग रेंज (10 मीटर), फेसिंग, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक्स, रेहेथिमिक, ट्रंपोलाइन, एक्रोबेटिक, हैंडबॉल, जूडो कराटे, कबड्डी, नेटबॉल, ताईक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग और कबड्डी। यह बिहार का पहला इंडोर स्पोट्र्स इंस्टीट्यूट होगा, जहां एक ही कैंपस के अंदर 20 तरह के इंडोर स्पोर्ट्सों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की व्यवस्था होगी। उनकी पूरी कोशिश है कि इसका निर्माण मार्च 2026 तक पूरा हो जाए। बनने के बाद यहां 20 प्रकार के इंडोर गेम्स की ट्रेनिंग और नेशनल इंटरनेशनल लेवल के आयोजन होंगे। यहां दो मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स हॉल बनेंगे। हॉल के अंदर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खानपान की सुविधा वाले कैफेटेरिया, खिलाड़ियों के लिए ड्रेसिंग रूम, जिम, फिजियोथेरेपी सेंटर आदि की सुविधा भी होगी।