प्रतिनिधि, बैरकपुर.
पानीहाटी के अमरावती मैदान को लेकर उठे आरोप के बाद चेयरमैन बदले गये. सोमवार को नये चेयरमैन के पद पर सोमनाथ दे ने शपथ ली. इससे पहले ही नगरपालिका के तीन पार्षदों को गत 24 घंटे में धमकी भरे फोन आये. घटना से पार्षदों में आतंक है.
जिन पार्षदों को फोन आया उनमें पानीहाटी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सुभाष चक्रवर्ती, 23 नंबर वार्ड के पार्षद सम्राट चक्रवर्ती, 16 नंबर वार्ड के पार्षद व सीआइसी सदस्य तापस दे शामिल हैं.
घटना को लेकर खड़दह थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पानीहाटी के पार्षद सम्राट चक्रवर्ती ने कहा है कि वह लंबे समय से नेतृत्व कर रहे है लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई थी.
गौरतलब है कि पानीहाटी के अमरावती मैदान को लेकर उठे आरोप के बाद मलय राय ने अपने चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था. फिर नये चेयरमैन के पद पर सोमनाथ दे ने सोमवार को शपथ ली.
सम्राट चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने दो बार फोन कर धमकी दी थी. फोन नंबर की शुरुआत 19 से थी. शख्स ने फोन पर धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव से पहले “निर्देशों” का पालन करना होगा, वरना उन्हें जान से मार दिया जायेगा.
यही नहीं इसी तरह से तापस दे और सुभाष चक्रवर्ती को भी फोन करके धमकी दी गयी है. यहां तक कि फोन पर ही शख्स ने उन्हें पानीहाटी के विधायक निर्मल घोष और उनके बेटे, तीर्थंकर घोष को भी जान से मारने की धमकी दी. एक ही नंबर से सभी को धमकी दी गयी है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पानीहाटी के वाइस चयरमैन समेत तीन तृणमूल पार्षदों को आये धमकी भरे फोन appeared first on Naya Vichar.