गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र की कोल्हुआ पंचायत के वार्ड नंबर दस के सिमरियाटांड़ महादलित टोला में शनिवार देर शाम पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि हर घर नल जल योजना के तहत जलमीनार निर्माण को लेकर संवेदक ने कई माह पूर्व यहां गड्ढा खोदवाया था. कार्य पूर्ण होने के बाद भी गड्ढे को भरवाया नहीं गया और उसमें पानी भर गया. टोला के ही धनराज मांझी का डेढ़ वर्षीय बालक आशीष कुमार अचानक उसमें डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना को लेकर मृतक बालक की मां सीमा देवी सहित अन्य परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. टोला के निवासी स्पोर्ट्सामन मांझी, बिनोदी मांझी, गोलू मांझी, मिथुन मांझी, कारू मांझी, नौरंगी मांझी, टूना मांझी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत जल मीनार निर्माण कर घर-घर पानी आपूर्ति प्रारंभ किया गया, लेकिन काफी कम समय में ही पाइप व नल क्षतिग्रस्त हो गये और पानी आपर्ति बंद हो गया. लोगों ने बताया कि इसे लेकर हमलोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ अधिकारी के समक्ष गुहार लगायी है, लेकिन अबतक इसे दुरुस्त नहीं करवाया गया है. टोला के लोग पानी को लेकर भी भटक रहे हैं. हमारी समस्या को लेकर किसी ने सुधि नहीं ली और आज गड्ढे में डूबकर हमारे टोला के एक शिशु की मौत हो गयी. घटना को लेकर टोला के लोगों ने आक्रोश भी जताया. पीड़ित परिवार के द्वारा थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सीओ आरती भूषण को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पानी भरे गड्ढे में डूबने से डेढ़ वर्षीय शिशु की मौत appeared first on Naya Vichar.