डूबने से हो रही मौतों से भी लोगों को नहीं लगता है डर
नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र में पानी में डूबकर मौत होने के बाद भी लोग नहीं संभल रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के शिशु एवं युवा नदी , तालाब आदि के पानी में जाकर ररील्स एवं गटरमस्ती करते नजर आरहे हैं। समाजसेवी रंजीत निर्गुणी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पिछले दिनों क्षेत्र में दो लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी। पानी में डूबकर मौत से बचने के लिए शिशु एवं युवा पानी से मस्ती नहीं करें। उन्होंने शिशु और युवाओं के अविभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि पानी में नहाने , गटरमस्ती करने एवं रील्स आदि बनाने से रोकें, अन्यथा मौत के बाद पछताने से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने पहले से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।