महिषी. क्षेत्र के नहरबार पंचायत के नहरबार निवासी आनंदी मुखिया का 31 वर्षीय पुत्र सकलदेव मुखिया का पानी से मखाना निकालने के क्रम में विद्युत स्पर्शाघात से मौत होने पर ग्रामीणों व परिजनों में मातम का माहौल बना है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक दैनिक मजदूरी के लिए गांव के बहियार में मखाना बहोरने गया था. मखाना के खेत में पानी पटवन के लिए लगाए गये मोटर से पानी में करंट प्रवाहित होने के कारण तत्काल चपेट में आ गया व मौत हो गयी. सूचना पर महिषी थाना अध्यक्ष जय शंकर कुमार ने सदलबल स्थल पर पहुंच शव को पोस्टमॉर्टम में भिजवाया. स्थानीय मुखिया नूतन हिंदुस्तानी, पूर्व मुखिया द्वय विजय कुमार सिंह व शंभु मुखिया, सरपंच बृज मोहन सिंह, पैक्स अध्यक्ष अरुण मुखिया, प्रखंड मत्स्यजीवी सचिव शांति मुखिया, समाजसेवी नारायण मुखिया व गुलशन राय सहित अन्य ने शोक संवेदना व्यक्त करते मृतक के परिजनों को मुआवजा भुगतान किये जाने की मांग की है. ………………………………………………………………………………………… स्त्री को बेहोश कर लाखों के जेवरात ले उड़े ठग सोनवर्षाराज. अंचल क्षेत्र के बसनही थाना क्षेत्र के सहसौल पंचायत अंतर्गत बडीबन गांव में अवधेश कुमार झा के घर एक बेहद सुनियोजित और मनोवैज्ञानिक तरीके से लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत पीड़ित शिक्षिका मीना कुमारी के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ घर पहुंच कर सफाई के साथ लाखों की जेवरात की ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार दो व्यक्ति सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर घर पहुंचे और ज़ोर-ज़ोर से प्रोफेसर साहब कह कर पुकारने लगे. उनकी पत्नी को लगा कि कोई परिचित व्यक्ति है. उसके बोलचाल से स्त्री को ज़रा भी शक नहीं हुआ. बातचीत के दौरान कहने लगे कि महिषी में एक यज्ञ चल रहा है. एक जज साहब का बेटा बचपन में खो गया था. बारह साल बाद परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया और अब अचानक वह वापस आ गया है. अब जज साहब यज्ञ करा रहे हैं. हम उसी का निमंत्रण देने आए हैं. यह कहानी इतनी भावनात्मक और विश्वसनीय तरीके से कही गई कि स्त्री मीना को कुछ भी असामान्य नहीं लगा. पानी मांगने के बहाने दोनों घर के अंदर आये और वास्तु दोष के नाम पर घर देखने लगे. उसके बाद एक ने स्त्री के हाथ में एक फूल दिया, जो ताबीज में बदल गया. जिसके बाद स्त्री को सब कुछ धुंधला दिखाई देने लगा. उसके जाने के बाद जब स्त्री को चेतना आई तो देखा कि घर में रखे गोदरेज का लॉकर खुला था और सभी जेवरात गायब थे. घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि स्त्री के आवेदन पर ठगी का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. ………. ई-रिक्शा की चोरी सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय के सामने मंदिर के समीप ई-रिक्शा चोरी का मामला सामने आया है. वार्ड नं 07, काशनगर निवासी पंकज मुखिया ने सदर थाना में दिए आवेदन में बताया कि 17 अक्तूबर की सुबह करीब 11:30 बजे अपनी ई-रिक्शा कोर्ट परिसर के पास बजरंगबली मंदिर के पीछे खड़ा किया था व जमीन से संबंधित काम के लिए अपने अधिवक्ता से मिलने गये. दोपहर करीब 2 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि ई-रिक्शा गायब है. पीड़ित ने बताया कि वाहन के साथ उसका सभी कागजात भी गाड़ी में था.चोरी हुई ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 17 ईए 5528 है. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………………….. बाइक के नंबर का दुरुपयोग का आरोप सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27, शारदा नगर बटराहा निवासी प्रमोद कुमार राउत ने सदर थाना में आवेदन देकर शिकायत की है कि उनकी गाड़ी टीवीएस अपाचे ,ग्रे कलर बीआर 19 एस 4997 के नंबर का किसी अन्य वाहन में गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है. प्रमोद राउत ने बताया कि उन्हें 17 अक्तूबर को चालान काटा गया है. चालान ई-मैसेज से प्राप्त हुआ. जबकि उनका वाहन सहरसा में ही उनके पास मौजूद था. उन्होंने आशंका जताई कि किसी व्यक्ति ने उनकी बाइक के नंबर का दुरुपयोग किया गया है. इस संबंध में प्रमोद कुमार राउत ने पुलिस से जांच कर दोषी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पानी में विद्युत स्पर्शाघात से मजदूर की मौत appeared first on Naya Vichar.