नाला. संताल परगना के सभी जिलों में पारदर्शिता के साथ चौकीदार नियुक्ति की मांग प्रशासन एवं प्रशासन से की गयी है. उक्त बातें झारखंड दफादार चौकीदार पंचायत संघ के राज्याध्यक्ष अवध बिहारी शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि जिस बीट में जिस वर्ग का पद रिक्त है उस बीट में उसी वर्ग के अभ्यर्थियों से भरा जाना चाहिए. कहा कि जिस बीट में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य कोटि के लिए पद खाली है, उसे उसी वर्ग भरा जाए. किसी कारणवश इस नियम की अनदेखी करने पर संघ चुपचाप नहीं बैठेगा. कहा इस नियम के अनुसार सबको समान रूप से अपना हक प्राप्त हो सकेगा. चौकीदारों की नियुक्ति नियमानुसार नहीं होने पर संघ न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाने में पीछे नहीं हटेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पारदर्शिता के साथ हो चौकीदारों की नियुक्ति : संघ appeared first on Naya Vichar.