मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहा चौक के पास गुरुवार की शाम एक पिकअप और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में पिकअप ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घायल पिकअप ड्राइवर को इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया. पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटा कर आवागमन चालू कराया. गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. झपहां थानेदार अजय प्रसाद ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान दुर्घटना हुई है. घायल ड्राइवर को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती करा दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post पिकअप और ट्रक की टक्कर,चालक गंभीर appeared first on Naya Vichar.