IPL 2025 Dwayne Bravo Comment on KKR Continuous Loss: कोलकाता नाइट राइडर्स को इस सीजन 8 मैचों में 5वीं बार हार का सामना करना पड़ा. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डंस पर केकेआर को गुजरात टाइटंस के हाथों 39 रन से हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटोर (मार्गदर्शक) ड्वेन ब्रावो ने इस सत्र में आठ आईपीएल मैचों में फ्रेंचाइजी की पांचवीं हार के बाद स्वीकार किया कि उनके बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी है लेकिन उन्होंने टीम की इस स्थिति के लिए ईडन गार्डन्स की बहुचर्चित पिच को दोष देने से इनकार कर दिया.
ब्रावो ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बताते हुए कहा, ‘‘आईपीएल एक कड़ा टूर्नामेंट है और जब आप अच्छी शुरुआत नहीं करते हैं, तो आप जानते हैं कि बल्लेबाज ऐसे दौर में चले जाते हैं, जहां उनका आत्मविश्वास डिग जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस समय यही हो रहा है. इसलिए जैसा कि मैंने कहा, हमें बस उनका समर्थन करते रहना होगा और उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमारे बल्लेबाजों में अभी आत्मविश्वास की कमी है जिसके कारण वह रन नहीं बना पा रहे हैं.’’ अच्छी फॉर्म आत्मविश्वास लाती है और ईमानदारी से कहें तो इस समय हमारे पास वह आत्मविश्वास नहीं है.’’
पिच में कोई समस्या नहीं- ब्रावो
ईडन गार्डन्स की पिच इस सत्र में सुर्खियों में रही है क्योंकि घरेलू टीम केकेआर को इससे मदद नहीं मिल रही है लेकिन ब्रावो ने पिच को दोष देने से परहेज किया. उन्होंने कहा, ‘‘विकेट में कुछ भी गड़बड़ नहीं है. मैं यहां विकेट के बारे में बात करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि दोनों टीमें एक ही विकेट पर स्पोर्ट्सती हैं. हमने अच्छी क्रिकेट नहीं स्पोर्ट्सी. उन्होंने हमसे बेहतर स्पोर्ट्स दिखाया.’’ केकेआर मेंटोर ड्वेन ब्रावो ने सोमवार को स्पोर्ट्से गए आईपीएल मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 200 रन के अंदर रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की सराहना की और कहा कि उन्होंने टीम को जीत का मौका दिया. हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पावरप्ले में टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिली जैसी वे चाहते थे और अंत में टीम लक्ष्य से पीछे रह गई.
हमारी बल्लेबाजी निराशाजनक रही
ब्रावो ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए, यह तो साफ है. लेकिन मुझे लगता है कि सबसे पहले तो जेसन और बाकी गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हमें पहली पारी के बाद एक मौका दिया. शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने शानदार वापसी की. बीच के ओवरों में हम उम्मीद से कम रन बना पाए और आखिर में हमारी पारी लड़खड़ा गई.”
ब्रावो ने बल्लेबाजी क्रम में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन (बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों) की रणनीति पर भी बात की. उन्होंने कहा, “हमने विपक्षी टीम के स्पिनर्स का सामना करने के लिए लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन अपनाने की कोशिश की. हमारी टीम के पास टॉप ऑर्डर में क्वालिटी लेफ्ट और राइट हैंड बल्लेबाज हैं और हम उसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं, खासकर जब सामने अच्छे लेग स्पिनर और लेफ्ट आर्म स्पिनर हों.”
GT vs KKR मैच का हाल
कोलकाता नाइट राइडर्स की टाइटल डिफेंस की उम्मीदें एक बार फिर कमजोर पड़ती नजर आईं, क्योंकि उनके बल्लेबाज एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस ने इस मैच में केकेआर को 39 रन से हराकर जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल (90 रन), साई सुदर्शन (52 रन) और जोस बटलर (नाबाद 41 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 198/3 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में केकेआर की ओर से सिर्फ कप्तान अजिंक्य रहाणे (50 रन) ही टिक पाए और टीम 159/8 तक ही पहुंच सकी. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (2/25) और राशिद खान (2/25) ने बेहतरीन गेंदबाजी की.
इस हार के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में तीन जीत और पांच हार के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है, जबकि गुजरात टाइटंस छह जीत और दो हार के साथ 12 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है.
कोलकाता में हर्षा भोगले ने कमेंट्री क्यों नहीं की? क्या CAB का था दबाव, खुद किया खुलासा
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बने जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना, निकोलस पूरन को भी मिला बड़ा सम्मान
राजस्थान रॉयल्स पर फिक्सिंग का आरोप, दो मैचों में नजदीकी हार के बाद उठा सवाल, हुई जांच की मांग
The post पिच सही, बल्लेबाजों में आत्मविश्वास नहीं, अपनी KKR पर ही भड़के ड्वेन ब्रावो, गिनाए हार के कारण appeared first on Naya Vichar.