बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर औसानी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान किशुन बीन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या मृतक के ही पुत्र जंगली बीन ने की थी. मामले में खुद को बचाने के लिए आरोपी ने हत्या का आरोप गांव के मुखिया पति भोला यादव समेत 9 लोगों पर लगाया और झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया.
पिता ने पैसा देने से किया इंकार तो बेटे ने उतारा मौत के घाट
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जंगली बीन पर भारी कर्ज था और वह इसे चुकाने में असमर्थ था. इसके अलावा, पिता किशुन बीन के चरित्र को लेकर भी बेटे से विवाद होता रहता था. इसी तनाव के कारण जंगली ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची और धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
पैसे को लेकर हुआ था विवाद
बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस की गहन जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जंगली बीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि 17 जनवरी की रात उसकी उसके पिता से पैसे को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे किशुन बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद 18 जनवरी की सुबह आरोपी ने अपने पिता को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद देर शाम बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया था.
इसे भी पढ़ें: बिहार में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा बुद्ध स्तूप, मोदी प्रशासन ने बुद्ध सर्किट के लिए किया खास ऐलान
The post पिता ने पैसा देने से किया इंकार तो बेटे ने उतारा मौत के घाट, बचने के लिए दूसरे पर लगाया आरोप appeared first on Naya Vichar.